कोटा : कोटा के बेटे लाहोटी परिवार के रुधव लाहोटी ने 7 साल की उम्र में 1 मिनिट में 103 कंट्री को आऊट लाइन से पहचान कर उनके नाम बताए और गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा कर कोटा को ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश को गौरवान्वित किया।
इसके पूर्व भी रुधव ने ‘इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उसे ‘इंटरनेशनल टेलेंट बुक रिकार्ड’ और ‘अमेजिंग इंडियन ग्लोबल किड्स’ ‘ओएमजी बुक ऑफ रिकार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। रुधव 15अगस्त 2022 को जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुका है। रुधव लाहोटी सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी स्कूल मालारोड में कक्षा 2 का स्टूडेंट है।
2023-03-12