मदनगंज किशनगढ, 2 मार्च: निकटवर्ती हरमाड़ा गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुएं में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। बताया जाता है कि कुए में तैरता मिला युवक पिछले दिनों से लापता चल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुए से शव को निकलवाकर किशनगढ़ के यज्ञ नारायण राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पुलिस द्वारा शिनाख्त करने पर हरमाड़ा निवासी 25 वर्षीय दिनेश खोरवाल के रूप में मृतक की पहचान हुई।
इधर इस घटना के बाद परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए। पिछले कई दिनों से पति पत्नी में मनमुटाव चल रहा था।
मृतक दिनेश के भाई ने पत्नी और उसके परिजनों पर हत्या करने के संगीन आरोप लगाए है। उसने मृतक की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल बांदरसिंदरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
2023-03-02