टोंक, 11 मार्च (ब्यूरो)। जिले के मालपुरा क्षेेत्र में 19 मार्च को जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में शामिल होने के लिए ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा गाँव गाँव ढाणी ढाणी पीले चावल बाटे जा रहे हैं।
शनिवार को ब्राह्मण समाज द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्री कल्याण जी महाराज के डिग्गी गांव में समाजबंधुओ ने पोस्टर विमोचन किया और कल्याण धनी के समक्ष महापंचायत की सफल होने की कामना की। इस दौरान अतिथि के रूप में विप्र सेना प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम आचार्य , मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष चंदू दादा, गौड़ समाज के राजकुमार, प्रदेश मंत्री परमेश्वर शर्मा,महामंत्री रामबाबू शर्मा और इकाई अध्यक्ष डिग्गी शशिकांत शर्मा, गिर्राज शर्मा सहित सभी समाज बंधु मौजूद रहें। वही समाज बंधुओं द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं और मां संख्या में अधिक से अधिक लोगो भाग लेने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान अम्बापुरा में हनुमान मधुसूदन, विष्णु, बुद्धि प्रकाश, कृष्णगोपाल, कमल, रामसहाय, सुरेश, कृष्ण गोपाल महाराज, रामअवतार, दुर्गालाल राकेश तिवारी, दशरथ,आशीष कुमार मोतीलाल, हीरालाल, श्योजी, दिनेश कुमार एवं अन्य विप्रबन्धु उपस्थित रहे। वही महापंचायत को लेकर चन्द्रप्रकाश शर्मा, रमेश दाधीच, लालचन्द, बालकिशन एवं राजकुमार शास्त्री ने मिलकर रूपरेखा के बारे में विचार साझा किये। महापंचायत में मालपुरा शहर से करीब 10 हज़ार लोगों के भाग लेने की संभावना है।
2023-03-11