पेपर लीक मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट पेश

Share:-

उदयपुर। पेपर लीक मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ उदयपुर की अदालत में चार्जशीट पेश की गई है। जबकि सीनीयर टीचर भर्ती के मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पेपर लीक मामले में आरोपी पीराराम और सुरेश कुमार के खिलाफ संयुक्त रूप से एक चार्जशीट तथा पुखराज के खिलाफ दूसरी चार्जशीट पेश की गई। जालोर निवासी आरोपी पीराराम पुत्र रघुनाथ राम विश्नोई और हेमागुड़ा जालोर निवासी सरकारी हैड मास्टर सुरेश कुमार पुत्र जगदीश विश्नोई के खिलाफ यहां एडीजे-1 कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। जिन्हें शहर की सुखेर थाने में 23 दिसम्बर 2022 को गोगुंदा हाइवे स्थित होटल हिमांशी से पकड़ा था। जहां दोनों आरोपी 10 अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवा रहे थे।
वहीं, दूसरी चार्जशीट हेमागुड़ा जिला जालोर निवासी पुखराज पुत्र रघुनाथ विश्नोई के खिलाफ पेश की गई। जिसे उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने 23 दिसम्बर 2022 को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह एक निजी बस में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवा रहा था। तीनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम 2022 की धाराएं जोड़ते हुए चार्जशीट पेश की गई।

सारण को भेजा जेल, शेर सिंह तथा ढाका की तलाश जारी
सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण को जेल भेज दिया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया था। इससे पहले सारण को पुलिस उसके सांचोर स्थित मकान पर लेकर गई थी, जहां से कई दस्तावेज बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। जबकि उसे पेपर बेचने वाले शिक्षक शेरसिंह मीणा और सारण से पेपर खरीदने वाले सुरेश ढाका अभी तक फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश अभी जारी है। सारण के खिलाफ भी पुलिस चार्जशीट तैयार कर चुकी है और आगामी दिनों में अदालत में पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *