धौलपुर। बाड़ी- सैपऊ मार्ग पर कंचनपुर थाना क्षेत्र के अतिराजपुरा गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला उचटकर सड़क पर सिर के बल जा गिरी। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कंचनपुर थाना क्षेत्र के मठ पवेसुरा गांव निवासी करीब 35 वर्षीय महिला राधा पत्नी सत्यप्रकाश गिरी अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर सोमवार को दोपहर में बाड़ी बाजार में घर गृहस्ती का सामान लेने जा रही थी। इस दौरान अतिराजपुरा गांव के पास पीछे से आई अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला राधा सड़क पर गिरकर अचेत हो गई। घटना के बाद महिला को बाड़ी अस्पताल लाया गया, जहां से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया गया। जिसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।
कंचनपुर एसएचओ हेमराज शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया। जिसका आज मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।