न्यायपालिका दबाव में काम कर रही है : गहलोत

Share:-

-मुख्यमंत्री बोले-केंद्र के इशारे पर इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई रेड करती हैं

जयपुर, 14 मार्च (ब्यूरो): राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर स्थित लॉ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जेफ के कार्यालय उद्घाटन में मंगलवार को पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज न्यायपालिका दबाव में काम कर रही हैं। देश में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। केंद्र के इशारे पर इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई रेड करती हैं। देश का लाखों-करोड़ों रुपए लूटने वालों के बजाय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं और उनके रिश्तेदारों पर छापे मारे जा रहे हैं। इस दौरान सीएम ने ईआरसीपी को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम वादा करके भूल गए। पूर्वी राजस्थान के लोगों के साथ धोखा हुआ हैं। वहीं अपने संबोधन की शुरुआत में सीएम ने छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि संघर्ष करने से ही अंतिम विजय होती है। हार-जीत की परवाह किए बिना आगे बढ़े, क्योंकि अंतिम विजय सत्य की होती है।
पेपर लीक से सरकार की भी होती है बदनामी
इस दौरान उन्होंने देश में चल रहे पेपर लीक के खेल को दुखद बताते हुए कहा कि उत्तराखंड, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश यहां तक कि आर्मी और हाईकोर्ट के एग्जाम्स में भी पेपर आउट हुए। जो दुख का विषय है। पेपर लीक से सरकार की भी बदनामी होती है। छात्रों के लिए प्रदेश सरकार ने एग्जाम्स के दौरान सारे प्रबंधन किए। लेकिन पेपर लीक हुआ तो सब पर पानी फिर गया। हालांकि राज्य सरकार ने इसके खिलाफ कानून भी बनाया, जो पेपर माफिया है उनको गिरफ्तार भी किया, जेल तक भेजा, उनकी बिल्डिंग भी ध्वस्त की। ऐसा किसी अन्य राज्य में नहीं हुआ।

युवा नीति पर काम जारी
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 500 करोड़ की लागत से युवा कल्याण बोर्ड बनाए जाने और युवा नीति पर पर काम किया जा रहा है। हमारी सरकार युवाओं के साथ है। अब तक डेढ़ लाख नौकरियां दे चुके है और एक लाख नौकरियां देने पर काम कर रहे है। राजस्थान शिक्षा और चिकित्सा का हब बन चुका है। राजस्थान देश का वह राज्य है, जहां हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे है। राजस्थान में देश के सबसे ज्यादा 90 विश्वविद्यालय है। आजादी के बाद 70 साल में राजस्थान में 275 कॉलेज खोले गए, लेकिन हमनें इस कार्यकाल में ही 211 कॉलेज खोल दिए, जिससे स्कूल के बाद भी बच्चे पढ़ाई जारी रख सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के लिए 6 करोड़ की घोषणा की।

उपमुख्य सचेतक महेन्दद्र चौधरी ने साझा किए अनुभव
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्होंने सभी तरह के चुनाव लड़े लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी में विधि महाविद्यालय का चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है। इस दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग ने मंच से सीएम के समक्ष सेंट्रल लाइब्रेरी को 24 घंटे खुलवाने, यूनिवर्सिटी में कैफेटेरिया शुरू करने और छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में इंदिरा रसोई शुरू करने की भी मांग की। वहीं यूनिवर्सिटी कुलपति ने भी शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती और विश्वविद्यालय के जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के लिए एकमुश्त राशि का अनुदान देने की मांग उठाई। राजनेताओं के संबोधन के बाद छात्रसंघ उद्घाटन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें पंजाबी और हरियाणवी सिंगर स्नेहा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
आरयू में बनेगा सिंथेटिक ट्रैक
लॉ कॉलेज के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय के लिए सिंथेटिक ट्रैक की घोषणा की। यह ट्रैक 6 करोड़ की लागत से बनेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर बानी संधू, हरियाणवी सिंगर विक्की काजला, एमडी और वीरू कटारिया ने परफॉर्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *