मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र में भाषण के दौरान प्रदेश में 19 नए जिला बनाने की घोषणा की। जिनमें दूदू ग्राम पंचायत से सीधे नगरपालिका की घोषणा और 35 दिन बाद जिले की सौगात मिलना क्षेत्र वासियों के लिए किसी गोल्डन अवसर से कम नहीं है।
दूदू को जिला बनाने की घोषणा के बाद विधायक बाबूलाल नागर का सियासी कद भी ऊंचाई की ओर बढ़ गया है। दूदू को जिला बनाने की मांग करीब 1 साल पुरानी है। विधायक बाबूलाल नागर ने जन सभाओं में संबोधन के दौरान लोगों को दूदू जिला बनाने का आश्वासन दिया था। इस मामले में विधायक बाबूलाल नागर ने समर्थकों के साथ कई बार सीएम अशोक गहलोत के आवास पर पहुंचकर दूदू को जिला बनाने की मांग प्रमुखता से रखी थी। विधायक बाबूलाल नागर ने सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्वागत की पुरानी फोटो भी साझा कर आभार जताया।
दूदू में यह मुख्यालय है संचालित
दूदू में एडीएम कार्यालय, उपखंड कार्यालय,एडीजे कोर्ट,मुंसिफ कोर्ट, दूदू थाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय दूदू, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय दूदू,उप जिला अस्पताल दूदू, पीडब्ल्यूडी विभाग के XEN कार्यालय, पीएचइडी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय दूदू, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय दूदू, बालिका राजकीय गवर्नमेंट कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय दूदू,दूदू नगर पालिका, जिला परिवहन कार्यालय पहले से ही दूदू में संचालित है।
किशनगढ़ रेनवाल सबसे ज्यादा दूर
दूदू नए जिले में सबसे ज्यादा किशनगढ़ रेनवाल 67 किलोमीटर दूर होगा और सबसे करीब सिर्फ 12 किलोमीटर मौजमाबाद उपखंड हो जायेगा। किशनगढ़ रेनवाल की वर्तमान जिला जयपुर की लिहाज से दूरी देखें तो चार किलोमीटर दूरी घटी है। किशनगढ़ रेनवाल जयपुर से 71 किलोमीटर दूर है।
MLA बाबूलाल नागर ने मुख्यमंत्री से जो मांगा वह मिला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक बात की सियासी चर्चाएं हमेशा होती रहती है कि आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन में देते देते नहीं थकूंगा। दूदू से बतौर निर्दलीय विधायक चुनाव लड़े बाबूलाल नागर जनाधार के मामले में कद्दावर नेता माने जाते हैं। दूदू में जिले की मांग 1 साल पुरानी है। विधायक बाबूलाल नागर ने मजबूत सियासी पकड़ और मुख्यमंत्री के नजदीक होने का फायदा मिला बजट में मुख्यमंत्री ने दूदू को जिले की सौगात दी।
दूदू विधानसभा को यह मिली सौगात
मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान दूदू को नवीन जिला बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई। इसके साथ ही फागी के नारेडा में शास्त्री संस्कृत कॉलेज खोलने की घोषणा भी की गई। फागी में नवीन डीएसपी कार्यालय, दूदू के छापरवाडा बांध की उतरी नीची नहर के सुदृढीकरण नवीनीकरण के कार्य के लिए 22 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा। मौजमाबाद उपखंड मुख्यालय पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने की घोषणा, दूदू में अल्पसंख्यक बालिका हॉस्टल खोलने की घोषणा, मोजमाबाद की गाड़ोता में पीएचसी की घोषणा, ग्राम गागरडू से कचनारिया वाया लापोडिया, सिनोदिया डामरीकृत सडक लम्बाई 13 किलोमीटर के नवीनीकरण लागत राशि 8 करोड़ की घोषणा का पिटारा खोल दूदू क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौगात दी है।
विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से जो भी मांगा दूदू की विकास के लिए उन्होंने वह दिया है। दूदू जिला बनने के बाद विकास के नए आयाम स्थापित होंगे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 1 साल पहले मैंने जनता से दूदू को जिला बनाने का वादा किया था जो मैंने पूरा की करवाया है। मुख्यमंत्री जी का दूदू की जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं।