बिजयनगर :लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के उपकरण वितरण शिविर में सांसद भागीरथ चोधरी, पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल, आसींन्द विद्यायक जब्बरसिंह सांखला, उपमहापौर अजमेर नीरज जैन ने शिविर का अवलोकन किया व दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए। सांसद चौधरी ने कहा कि दिव्यांगों की निस्वार्थ सेवा पुण्य का कार्य है। क्लब अध्यक्ष आशीष सांड ने सभी का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय शिविर की जानकारी दी।
2023-03-11