दिव्यांगजनों को मिलेगी बीपीएल के बराबर सुविधाएं : जूली

Share:-

<a href=”https://go.fiverr.com/visit/?bta=522380&nci=9317″ rel=”sponsored” Target=”_Top”><img border=”0″ src=”https://fiverr.ck-cdn.com/tn/serve/?cid=24267594″ width=”728″ height=”90″></a>
जयपुर, 14 मार्च(ब्यूरो): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में विशेष योग्यजनों को बीपीएल के समकक्ष मानते हुए सभी विभाग सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हंै। इस संबंध में वर्ष 2021-22 के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में 13 अप्रेलए 2022 को आदेश जारी किया गया है।

जूली शून्यकाल के दौरान सदस्य संजय शर्मा द्वारा विशेष योग्यजन को बीपीएल के समकक्ष सुविधाएं प्रदान किए जाने बाबत जारी आदेशों के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले विशेष योग्यजनों को बीपीएल के समान सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। जूली ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे विशेष योग्यजन को बीपीएल श्रेणी के समान लाभान्वित किया जा रहा है। शेष पेंशनधारियों को पोर्टल से जोडऩे की कार्यवाही की जा रही है। करीब 6 लाख दिव्यांग पेंशनधारियों में से लगभग 5 लाख को एनएफएसए से जोड़ दिया गया है।
इस दौरान संजय शर्मा ने दिव्यांगजनों को बीपीएल सूची में शामिल किए जाने की मांग की जिस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि दिव्यांगजनों को सुविधाए मिल रही है, लेकिन सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *