भीलवाड़ा, 9 मार्च (ब्यूरो)। पंडपिया स्टेशन इलाके में बीती रात तीन बच्चों की मां फंदे से लटकी मिली। शव का जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। इस बीच, मृतका के भाई ने पति व देवर की प्रताडऩा से परेशान होकर बहन के जान देने का आरोप लगाते हुये मंगरोप पुलिस को रिपोर्ट दी है।
सहायक उप निरीक्षक महेंद्र खोजी ने बताया कि राजसमंद जिले के कांकरोली थाने के गुडली निवासी माणकलाल नायक की बेटी ललिता 30, पति नंदलाल नायक के साथ अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में रहती है। ललिता, एक बेटी व दो बेटों की मां थी।
खोजी ने बताया कि बीती रात ललिता अपनी दो-तीन साल की बेटी के साथ, जबकि दूसरे कमरे में पति व दो बेटे सोये हुये थे। ललिता के फंदे से लटके होने की सूचना मिलने पर वे, मौके पर पहुंचे और लुगड़ी से पंखे पर लटके ललिता के शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया था।
शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। खोजी ने बताया कि मोर्चरी पर मृतका के भाई गुडली निवासी शिवलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें मृतका के पति नंदलाल नायक पर आये दिन शराब पीकर मारपीट व परेशान करने से ललिता के खुदकुशी करने का आरोप लगाया है। खोजी ने बताया कि मृतका के देवर सूरज पर भी प्रताडऩा के आरोप लगाये हैं। ललिता का ससुराल गंगापुर थाना सर्किल के बघेरा गांव में बताया गया है।
2023-03-09