जोधपुर। ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि मेघवाल बस्ती नागौरी गेट निवासी रवि मेघवाल ने पुलिस को बताया कि बनाड़ चौराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर जा रहे उसके पिता अजीत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा।
2023-03-04