झालावाड़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकानी पंचायत समिति क्षेत्र की देव नगर पंचायत के सरपंच को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सरपंच को विकास कार्यों के कमीशन के रूप में ₹3 लाख की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों धर दबोचा, आरोपीसरपंच रामबाबू मेघवाल परिवादी के घर पहुंचकर रिश्वत की यह राशि ले रहा था,
इसी दौरान एसीबी टीम ने योजना बनाकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा ।सारे मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी टीम ने बतायाकि मामले के परिवादी और पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी बालमुकुंद गुर्जर ने झालावाड़ एसीबी को शिकायत दी थी कि पिछलेसप्ताह में पंचायत में मनरेगा के तहत कई विकास कार्य करवाए गए थे, जिनके बकाया 46 लाख रुपये के बिल के 7% के हिसाब सेकमीशन के ₹3 लाख की मांग आरोपी सरपंच रामबाबू कर रहा था,इस पर परिवादी ने मामले की शिकायत झालावाड़ एसीबी को दी, जिसके बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन करवाया और आज आरोपी सरपंच राम बाबू को परिवादी के घर पर ₹3 लाख कीरिश्वत राशि लेते रंगे हाथों धर दबोचा, फिलहाल एसीबी टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ में जुटी हुई है ।