जोधपुर। चाकू लेकर घूम रहे युवक को प्रतापनगर पुलिस ने आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
एएसआई मुकेश कुमार ने हुडको तिराहा के पास धारदार चाकू लेकर गूम रहे अरवेश उर्फ बंटी कश्यप को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।
खाईवाल गिरफ्तार: बासनी थाने के हैडकांस्टेबल बाबूलाल ने गली नम्बर छह बासनी क्षेत्र में गुब्बाखाई कर रहे हरीश नैय्यर को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 820 रुपए की राशि जब्त की।
2023-03-04