जयपुर-दिल्ली रूट पर अप्रैल से चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस:राजस्थान रेलवे पर खर्च होंगे 9000 करोड़

Share:-


राजस्थान की जनता का लंबा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। रविवार को शताब्दी एक्सप्रेस से जयपुर स्टेशन पर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि जयपुर दिल्ली रूट के लिए स्पेशल डिजाइन में तैयार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस 24 मार्च को जयपुर पहुंच जाएगी। जहां उसका ट्रायल रन करने के बाद मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह में से आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

जल्द शुरू होगा ट्रायल रन
वैष्णव ने कहा कि जयपुर और दिल्ली रूट पर डबल डेकर ट्रेन चलती है। ऐसे में यहां इलेक्ट्रिसिटी वायर की हाइट थोड़ी ज्यादा है। इस वजह से जयपुर दिल्ली रूट के लिए वंदे भारत ट्रेन को रीडिजाइन किया गया है। इसके साथ ही राजस्थान के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए चेन्नई भेजा है। जहां से वह जल्द ही ट्रेनिंग कंप्लीट कर जयपुर आ जाएंगे और जयपुर दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन करेंगे।

आज मैंने भी जयपुर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के मेंटेनेंस को लेकर तैयारियों का जायजा लिया है। जहां सभी तैयारियां पूरी हो गई है। ऐसे में जयपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने का जो वादा मैंने किया था। उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे द्वारा जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का रूट भी जारी किया जाएगा।

रेलवे राजस्थान पर खर्च कर रहा 9000 करोड़
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे द्वारा राजस्थान को बहुत सारे नए प्रोजेक्ट दिए गए हैं। प्रदेश के 82 रेलवे स्टेशंस का रिनोवेशन किया जा रहा है। जिन्हें अगले कुछ वक्त में वर्ल्ड क्लास स्टेशन की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि 2009 से 2014 तक राजस्थान रेलवे के लिए सिर्फ 600 करोड़ रुपए का बजट था। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद उसका 14 गुना 9 हजार करोड़ बजट राजस्थान रेलवे प्रोजेक्ट के लिए खर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही कई रूट पर लगातार रेलवे द्वारा काम किया जा रहा है नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं। ताकि राजस्थान के विकास को और ज्यादा रफ्तार दी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *