चंदवाजी : हाईवे लूट की अन्तरर्राज्यीय गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार ,2018 में गैंग ने 50 लाख का एसी व कंटेनर लूटा था

Share:-

पूर्व में गैंग के मुख्य सरगना सहीत 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

मानपुरा माचेड़ी चंदवाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाइवे पर एसी से भरे कन्टेनर लूट के मामले में फरार चल रहे एक ओर आरोपी को पकड़ा है।इससे पहले पुलिस हाइवे लूट गैंग के मुख्य सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।पकड़ा गया आरोपी कोटकासिम थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के द्वारा हत्या / लूट / डैकेती के पुराने अभियोगो में फरार चल रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मेन्द्र यादव के निकटतम सुपरवीजन में वृताधिकारी वृत जमवारामगड शिवकुमार भारद्वाज के निर्देशन में थाना अधिकारी उदयसिहं के नेतृत्व में टीम का गठन किया जा कर लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

यह था मामला- 19मई2018 को कंटेनर के चालक जाहुल मेव ने रिपोर्ट दी थी कि में व खलासी इमरान खान चेन्नई से कन्टेनर में 156 ऐसी भरकर तावडू के लिये रवाना हुए थे।मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सहजाद नाम के व्यक्ति ने लिफ्ट ली थी। चन्दवाजी के पास ढाबा पर दूध में नशे की गोलियां मिलाकर शहजाद व उसके साथियों ने ऐसी से भरा कन्टेनर लूट ले गए। हमें होश आया तब हम दोनों शाहजापुर के पास नदी क्षेत्र में थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जिसमें गैंग के मुख्य सरगना बबलू उर्फ ओमप्रकाश हरियाणा सहीत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर एसी व कंटेनर बरामद किया गया था।आरोपी बनकेश उर्फ डील्लू जाट घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम के द्वारा आरोपी बनकेश उर्फ डील्लू की तलाश
रेवाडी, बावल में की गयी मगर शातिर किस्म का होने के कारण टीम को सफलता नही मिल रही थी। टीम के द्वारा भरसक प्रयास कर जानकारी जुटा लर अथक प्रयासों से 5 साल से फरार चल रहे आरोपी बलकेश उर्फ डील्लू जाट उम्र 32 साल निवासी मेवाली थाना कोटकासीम जिला अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

फोटो- चंदवाजी थाने में गिरफ्तार आरोपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *