28फरवरी
क्षेत्र के बीबीरानी कस्बे में किशनगढ़बास रोड पर सारणवास गांव के पास मंगलवार सुबह टाटा 407 एवम खच्चर गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए। बीबीरानी में पेट्रोल पंप के पास एक खच्चर गाड़ी एवम टाटा 407 में भिड़ंत हो गई। खच्चर गाड़ी में सवार रामफल पुत्र मंगतू राम प्रजापत एवम् फूलपति पत्नी रामफल प्रजापत घायल हो गए। दुर्घटना में 407 चालक को भी हल्की चोट आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया था।
फोटो कोटकासिम। घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407।
2023-02-28