मदनगंज-किशनगढ़, 9 मार्च (जसवंत दारा): स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक संस्था मयूरा मॉर्निंग वॉकर ग्रुप ने होली स्नेह मिलन समारोह के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर अजमेर रोड मयूरा सिटी स्थित पैराडाइज गार्डन में महिला सदस्यों ने आज बिरज में होली रे रसिया, इस बार राधा बनकर देखो, अकेली बेरी वन में आई श्याम तेने कैसी ठानी रे जैसे फाग गीतों के रंगों से माहौल सरोवर किया। विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिता के पश्चात ग्रुप सदस्यों द्वारा अपनी जीवन संगिनीयों को पुष्प गुच्छ देकर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख समाज सेवी शोभा गुप्ता ने पतंजलि योग समिति प्रभारी सरोज शर्मा को वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा। इस मौके पर शोभा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर समाज में अपने स्थान को हासिल करना चाहिए। इस दौरान मंजू अग्रवाल ने ग्रुप में सम्मिलित नवविवाहिता सुरभि गोयल का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में ग्रुप की महिला सदस्यों ने सामूहिक रूप से केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की एक दूसरे को बधाई दी। होली स्नेह मिलन व महिला दिवस कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्ता ने किया।