कठूमर :-उपखंड के एक थाना क्षेत्र की विवाहिता ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध सामूहिक रेप का मामला दर्ज कराया है। मुकामी पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल अलवर कराया। जांच पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दो छोटे बच्चों के साथ 24 फरवरी को अपने घर पर सो रही थी कि देर रात अचानक एक आरोपी ने घर की कुंडी खटखटा कर पानी मांगा जैसे मेने गेट खोला तो आरोपी ने बाहर खड़ी ईको वैन में जबरदस्ती बैठा लिया। गाड़ी को एक जना चला रहा था जिसे मैं नहीं जानती।और गाड़ी चला कर क्षेत्र के एक रोड पर ले गया ,वहां एक बाइक सवार मिला जिसे मैं जानती हूं।तीनों ने बारी बारी से मेरे साथ बलात्कार किया ।रात में पीड़िता के घर पर नहीं होने से गांव वाले व परिजन ढूंढते ढूंढते मौके पर पहुंच गये। जहां पीड़िता बहदवास हालत में मिली। पीड़िता का पति बिहार में काम करता है।
2023-03-02