एक्ट्रेस चित्रांगदा ने बताया बॉलीवुड में आने लिए क्या सबसे जरूरी: बोली- किसी को तो रिजेक्शन मिलेगा

Share:-


जयपुर कॉट्योर फैशन शो का हिस्सा बनने मंगलवार को एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी अनुभवों को साझा किया। साथ ही युवाओं को पूरी तैयारी के साथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा- इंडस्ट्री में आने वाले के लिए सबसे महत्वपूर्ण हार्ड वर्क है। यदि यह कर पाओगो, तभी यहां टिक पाओगे। इसके साथ हर किसी को रिजेक्शन लेना आना चाहिए। यह बहुत कंपे​टेटिव वर्ल्ड है। यहां देशभर से हजारों- लाखों लोग अपना भाग्य और टैलेंट आजमाने आ रहे हैं। ऐसे में किसी को तो रिजेक्शन मिलेगा। इसलिए सबसे पहले हमें रिजेक्शन को फेस करना आना जरूरी है। नहीं तो हमारी दिशा तो भट​केगी ही। हमारे टैलेंट का भी नुकसान होगा। मेरा मानना है कि बड़ा सपना देखो, लेकिन रीयल देखो।

ओटीटी ने बदला देश का माहौल

चित्रांगदा ने कहा- ओटीटी ने इंडिया का माहौल बदल दिया है। यह बदलाव हर किसी के लिए खास है। हर क्रिएटिव टैलेंट के लिए चाहे वह डायरेक्टर है, राइटर है, एक्टर या सिंगर या कोई भी हिस्सा हो, उन्हें मौका मिल रहा है। हर बार नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। कई बार टैलेंट को सही मंच या रास्ता नहीं मिल पाता। ऐसे में ओटीटी उनके लिए नए रास्ते बनाता है। सिंगल थिएटर के लिए फॉर्मूला फिल्म बनती थी, सेफ खेलते थे। ओटीटी पर चांस मिलता है खेलने का, ऐसे में लोग प्रयोग करते है और उसी की वज​​ह से आज ये हर किसी के नजदीक आ चुका है। यह बेस्ट टाइम है, एक क्रिएटिव पर्सन के नजरीए से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *