उदयपुर। जिले के कानोड़ तथा लसाड़िया में गुरुवार को बाजार बंद रहे। इन कस्बों के वाशिन्दों की मांग कानोड़ में उपखंड कार्यालय के अलावा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय खेले जाने की है। जहां के लोगों का कहना है कि घोषणा के बाद वित्तीय बजट जारी नहीं किए जाने से कानोड़ में उपखंड कार्यालय नहीं खोला जा सका। इसके चलते कानोड़ उपखंड के लोगों को वल्लभनगर जाना होता है।
जिसको लेेकरर गुरुवार को कानोड़ उपखंड क्षेत्र के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रोश जताते हुए बाजार बंद रखे। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार को मांगें जल्द पूरी करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बजट में घोषणा, जारी नहीं की वित्तीय मंजूरी
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा बजट पेश किया गया, मगर उसमें कानोड़ के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई। जबकि कानोड़ वल्लभनगर विधानसभा का सबसे बड़ा नगर है। सरकार द्वारा कानोड़ और आसपास की ग्राम पंचायतों के लिए कुछ भी घोषणा नहीं करने से लोगों ने रोष व्याप्त है। गुरुवार को पंचायतों के ग्रामीण और नगरवासियों ने मिलकर कानोड़ बंद के तहत बाजार पूरी तरह से बंद रखे गए। मांगें नहीं मानने तक उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
40 सालों से चली आ रही मांग
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में बताया गया कि कानोड़ व लसाड़िया तहसील के लोग करीब 40 वर्षों से एडीजे कोर्ट की मांग कर रहे हैं। कानोड़ में उपखंड कार्यालय नहीं होने से वल्लभनगर चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके अलावा बताया कि जो पूर्व में घोषणा की गई है, उसकी वित्तीय बजट की घोषणा की जाएं। इसमें तहसील भवन का बजट, मॉडल हॉस्पिटल का बजट एवं आईटीआई कॉलेज का बजट शामिल है।